सतीश कौशिक के निधन पर इंडस्ट्री के सितारों ने दुख जताया है और सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए उन्हें श्रदांजलि दी है। सतीश कौशिक के लिए पीएम मोदी ने दुख जताया है और कहा- जानेमाने फिल्म शख्सियत सतीश कौशिक जी के असमय निधन से दुखी हूं। पंकज त्रिपाठी ने भी ट्विटर पर दुख जताया है।
फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और ‘मिस्टर इंडिया’ में यादगार हास्य भूमिकाएं निभाने वाले मशहूर एक्टर एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनके करीबी दोस्त एवं एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। सतीश कौशिक के निधन पर इंडस्ट्री के सितारों ने दुख जताया है। पीएम मोदी से लेकर अक्षय कुमार ने उनके निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा।’ इससे पहले खेर ने ट्विटर पर कौशिक के निधन की खबर शेयर की थी।
Pained by the untimely demise of noted film personality Shri Satish Kaushik Ji. He was a creative genius who won hearts thanks to his wonderful acting and direction. His works will continue to entertain audiences. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने लिखा है, ‘जानेमाने फिल्म शख्सियत सतीश कौशिक जी के असमय निधन से दुखी हूं। वे एक क्रिएटिव जीनियस थे जिन्होंने अपनी विलक्षण अभिनय और निर्देशन प्रतिभा से लोगों का दिल जीता था। उनका काम लोगों का मनोरंजन करता रहेगा। उनके परिवारवालों और फैन्स के लिए संवेदनाएं प्रकट करता हूं। ओम शांति।’सतीश कौशिक को
पंकज त्रिपाठी की श्रद्धांजलि
पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर पर सतीश कौशिक के लिए कहा, ‘बेहद दुखी हूं ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों , अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर । आपके सपने का सहभागी रहा हूं । अब स्मृतियों में रहेंगे ।आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा । ईश्वर परिवार को शक्ति दें । प्रणाम सर।’
मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा कि इस खबर को सुनकर वह सदमे में हैं।
सतीश कौशिक के निधन पर अक्षय ने कहा- चंदा मामा चले गए
अक्षय कुमार ने सतीश कौशिक के लिए लिखा, ‘चंदा मामा चले गए। सतीश कौशिक जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी के सेट पर जो वह हंसी मजाक करते थे, उसके लिए हमेशा उन्हें मैं याद रखूंगा। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने अभी से ही स्वर्ग में सबको हंसाना शुरू कर दिया होगा। ओम शांति।’
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर सतीश कौशिक के लिए कहा
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर कहा, ‘ओम शांति सतीश सर। पापा और आप अब हमेशा बातें करेंगे और हंसेंगे जैसा कि आपलोग हमेशा किया करते थे। आपको बहुत मिस करूंगी। हमारी लाइफ में इतनी हंसी-खुशी लाने के लिए शुक्रिया। परिवार के लिए प्यार, प्रार्थना और हिम्मत दे रही हूं।’
फरहान अख्तर ने किया पोस्ट
फरहान अख्तर ने कहा, ‘ रेस्ट इन पीस अंकल। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि आप हमारे बीच अब नहीं हैं। बस दो दिन पहले ही हमने जानकी कुटीर में होली सेलिब्रेट किया था और साथ में खाना खाया था और इस तरह से मैं हमेशा आपको याद करूंगा, एक ऐसा शख्स जो जिससे भी मिले सबकी लाइफ को प़ॉजिटिविटी और खुशियों से भर देता है। परिवार को मेरी तरफ से संवेदना।’
हंसल मेहता ने कही ये बात
हंसल मेहता, सोनी राजदान, मनोज बाजपेयी, कंगना रनौत सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने बृहस्पतिवार को शोक जताते हुए उन्हें एक ‘दयालु इंसान’ और ‘दिव्य आत्मा’ बताया। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कौशिक को एक ऐसा अभिनेता बताया जो हर बार कोई नया किरदार निभाने को आतुर रहते थे।
मेहता ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सतीश जी बहुत जल्दी चले गए। समझ नहीं आ रहा कि कैसे कहूं कि आपकी बहुत याद आएगी। बेहतर किरदार निभाने की आपकी ललक, कहानियों को लेकर आपका जुनून और जीवन के लिए आपका प्यार अविस्मरणीय है। हमारी आने वाली फिल्म (एक डायरेक्टर की मौत) अब नहीं बनेगी। ओम शांति।’
बेहद दुखी हूँ ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों , अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर । आपके सपने का सहभागी रहा हूँ । अब स्मृतियों में रहेंगे ।आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा ।ईश्वर परिवार को शक्ति दें । प्रणाम सर pic.twitter.com/S6dGcwwWKX
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) March 9, 2023
सोनी राजदान ने सतीश कौशिक के निधन पर जताया दुख
आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा कि फिल्म ‘मंडी’ के उनके को-स्टार कौशिक का निधन हो गया है।
एक्टर मनोज बाजपेयी ने कहा कि कौशिक का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
कंगना ने सतीश कौशिक के निधन पर जताया दुख
कंगना ने ट्वीट किया, ‘इस दुखद खबर के साथ सुबह की शुरुआत हुई। वह मेरी काफी हौसला-अफजाई करते थे… एक बहुत ही सफल एक्टर और डायरेक्टर। सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और सच्चे इंसान थे। फिल्म इमरजेंसी में उनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।’
सतीश कौशिक ‘किसी का भाई किसी की जान’ और कंगना की ‘इमरजेंसी’ जैसी अपकमिंग फिल्मों में नजर आनेवाले हैं। इसके अलावा वह ओटीटी (ओवर द टॉप) डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘पॉपकौन’ में भी नजर आएंगे। कौशिक के परिवार में पत्नी और बेटी हैं।
Woke up to this horrible news, he was my biggest cheerleader, a very successful actor and director #SatishKaushik ji personally was also a very kind and genuine man, I loved directing him in Emergency. He will be missed, Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/vwCp2PA64u
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 9, 2023
45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम लग गया
उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम लग गया। तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति।’
हरियाणा में जन्मे और दिल्ली के करोल बाग में पले-बढ़े कौशिक ने हमेशा एक्टर बनने का सपना देखा था। कौशिक नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के स्टूडेंट थे। उन्हें ‘जाने भी दो यारों’, ‘राम-लखन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘भारत’, ‘छलांग’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली। ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में कौशिक ने कैलेंडर नामक एक रसोइये का किरदार निभाया था जो अनिल कपूर के एक अनाथालय में बच्चों के लिए खाना पकाता है। कौशिक ने 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के डायलॉग लिखे और पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कागज़’ (2021) की कहानी भी लिखी।
कौशिक और अभिनेता गोविंदा की जोड़ी भी काफी मशहूर थी। दोनों 90 के दशक में ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘परदेसी बाबू’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आंटी नंबर-1’ और ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आए। कॉमेडी एक्टर के तौर पर खासी लोकप्रियता हासिल करने वाले कौशिक फिल्म निर्देशक भी थे। उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। कौशिक ने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘बधाई हो बधाई’, ‘तेरे नाम’ और ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया।
कौशिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए गए आखिरी पोस्ट में प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर द्वारा 7 मार्च को मुंबई में आयोजित होली समारोह की तस्वीरें शेयर की थीं।