Thursday, November 30, 2023

‘इंडियन आइडल-13’ के विनर बने ऋषि सिंह, 25 लाख रुपये से जीती महंगी कार..

बीती रात ‘इंडियन आइडल-13’ का ग्रैंड फिनाले हुआ और शो के विनर ऋषि सिंह बने। यह शो 6 महीने से ज्यादा समय से चल रहा था। शो के फाइनल में बिदिप्ता चक्रवर्ती, कोलकाता से सोनाक्षी कार और देबोस्मिता रॉय, जम्मू-कश्मीर से चिराग कोतवाल और वडोदरा से शिवम सिंह थे। जबकि विजयी साधु उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं। देबोस्मिता रॉय शो की फर्स्ट रनरअप रहीं और चिराग कोतवाल सेकेंड रनरअप रहे। ऋषि सिंह ने 25 लाख रुपये नकद और एक कार के साथ इंडियन आइडल-13 की ट्रॉफी जीती। इस कार की कीमत करीब 12.60 से 12.80 लाख रुपये है।

इंडियन आइडल-13 की ट्रॉफी जीतने पर ऋषि सिंह ने खुशी जाहिर की

ऋषि की जीत की घोषणा चैनल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर भी की। चैनल ने ऋषि की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे इंडियन आइडल 13 के विनर ऋषि सिंह से आपका परिचय करा रहे हैं।’ ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल-13 की ट्रॉफी जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने ‘इंडियन आइडल 13′ की ट्रॉफी जीत ली है। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। इस सीजन के विजेता के तौर पर, जब नाम की घोषणा हुई तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।’

सभी फाइनलिस्ट को एक लाख रुपये का चेक और गिफ्ट हैंपर दिया गया

इंडियन आइडल-13 के विजेता ऋषि सिंह के अलावा फर्स्ट रनर-अप देबोस्मिता रॉय और सेकेंड रनर-अप चिराग कोतवाल को ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का चेक मिला। तीसरे और चौथे उपविजेता बिदिप्ता चक्रवर्ती और शिवम सिंह को तीन-तीन लाख रुपये का चेक दिया गया। इसके अलावा शो के सभी 6 फाइनलिस्ट को 1 लाख रुपए का चेक और गिफ्ट हैंपर भी दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles