वैसे तो WWE की दुनिया में कई रेसलर्स ने हाथ आजमाए. लेकिन उनमें से कुछ ही अपने करियर की ऊंचाई तक पहुंच सके. कई रेसलर ने खूब नाम भी कमाए. WWE में एक ऐसा ही नाम है, जिसने कम समय में करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया. रेसलिंग की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने साल भर के अंदर ही खूब नाम कमाया. हम बात कर रहे WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेन्स (Roman Reigns) के बारे में. आज हम आपको उनसे जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां बताएंगे.
रोमन रेन्स फ्लोरिडा में पैदा हुए. उन्हें WWE में रोमन रेन्स के नाम से जाना जाता है. लेकिन उनका असली नाम लेटी जोसेफ अनोई है. आपको बता दें कि रोमन के करियर की शुरुआत रेसलिंग से नहीं बल्कि फुटबॉल से हुई. वह कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेला करते थे. उन्होंने सबसे पहले फुटबॉल अपने कॉलेज जॉर्जिया टेक के लिए खेला. उसके बाद वह कैनेडियन फुटबॉल लीग और नेशनल फुटबॉल लीग में भी हिस्सा लेने लगे.
कैसे आए WWE में?
दरअसल, रोमन के WWE में आने की वजह बेहद ही दिलचस्प थी. साल 2008 में वह कैनेडियन फुटबॉल लीग की एक टीम का हिस्सा थे. वह सीजन उनके लिए अच्छा नहीं था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. बस यही से रोमन ने अपना करियर WWE की दुनिया में बनाने की सोची. उन्हें यह खुद नहीं पता था कि फुटबॉल से बाहर होना उनके लिए इतनी बड़ी उपलब्धि होगी. उन्होंने 9 सितंबर 2010 में WWE में डेब्यू किया था.
कैंसर से जूझ रहे रोमन
रोमन रेन्स की कहानी बेहद ही दर्दनाक है. दरअसल, वह पिछले 16 सालों से कैंसर से जूझ रहे है. उन्हें ल्यूकेमिया है. जो एक ब्लड कैंसर का प्रकार है. उन्होंने साल 2018 में लाइव टीवी पर बताया था कि वह ल्यूकेमिया से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया था कि वह 2007 से कैंसर से पीड़ित हैं.