बाइक पर रोमांस राजस्थान में बाइक पर बैठे प्रेमी जोड़े के रोमांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की पेट्रोल टैंक पर बैठी है और लड़का बाइक चला रहा है. ऐसा ही एक वीडियो अब राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है। जिसमें एक प्रेमी जोड़ा होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है। यहां देखें वीडियो…
Jaipur.. होली पर सरेराह आशिकी । सोशल मीडिया पर युवक युवती का वीडियो हुआ वायरल। b2 बाईपास का बताया जा रहा है वीडियो . मोटरसाइकिल पर आशिकी करते दिखे युवक-युवती। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर अब पुलिस कर रही है तलाश। संभवतः ट्रैफिक पुलिस कर सकती है चालान… pic.twitter.com/lZgpY0LsVu
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) March 7, 2023
वायरल वीडियो जयपुर के जवाहर सर्किल का बताया जा रहा है। इसमें एक प्रेमी जोड़ा बुलेट पर जाता नजर आ रहा है। एक लड़की पेट्रोल टैंक पर बैठकर बाइक सवार युवक को गले लगा रही है। किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना है।
लोग खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए इन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो राजस्थान की ट्रैफिक पुलिस तक भी पहुंच गया है. बुलेट बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी युवक का पता लगाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
#Rajasthan #अजमेर में प्रेमी जोड़े के 'रोमांटिक स्टंट' का वीडियो, बाइक पर किया प्यार का इजहार pic.twitter.com/cxsSfEo9RI
— Uditdixit Journalist (@Uditdixit4) February 7, 2023
इससे पहले अजमेर जिले के एक प्रेमी जोड़े का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शहर के पुष्कर रोड पर एक युवक व युवती खुलेआम मोटरसाइकिल पर रोमांटिक स्टंट करते नजर आए. युवक बाइक चला रहा था और युवती युवक के सामने पेट्रोल टंकी पर बैठी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।