करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस दो बेटों की मां भी हैं। करीना कपूर जब शूटिंग में बिजी नहीं होती हैं। तब वह अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। वहीं करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान बी टाउन के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं, जिनकी एक झलक पाते ही फैंस बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं।
तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान पूरे परिवार की आंखों के तारे हैं। अक्सर ही करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोनों बेटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं अक्सर परिवार के सदस्य भी इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपने भतीजों की क्यूट तस्वीरों को साझा किया था। तो चलिए आपको दिखाते हैं।
सबा अली खान ने भतीजों तैमूर व जेह की क्यूट तस्वीरें कीं शेयर
आपको बता दें कि सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और वह आए दिन अपनी और कपूर परिवार की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में शर्मिला टैगोर की बेटी सबा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने दोनों भतीजों तैमूर अली खान और जेह अली खान की कुछ क्यूट तस्वीरों को शेयर किया था, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
सबा अली खान ने तैमूर और जेह जो तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में क्यूट मंचकिन्स को सड़क पर जंगल के नजारे देखते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों में इन स्टार किड्स के क्यूट एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं, जिनके बारे में सबा अली खान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में डिटेल्स से बताया है।
तैमूर और जेह ने की जंगल की सैर
दरअसल, सबा अली खान ने अपने स्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरों को शेयर किया है। अगर आप पहली तस्वीर को देखेंगे, तो उसमें तैमूर और जेह कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। यह दोनों ऑफ व्हाइट कलर की टी-शर्ट में ट्विनिंग करते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं। सबा अली खान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “बुआ जान कहती हैं कि चलो सड़क पर जानवरों को ढूंढते हैं बच्चों!”
वहीं एक अन्य तस्वीर में तैमूर को थोड़ा सीरियस देखा जा सकता है, जिसके बारे में सबा अली खान ने कैप्शन में लिखा है कि “जेहजान, गाड़ी चलाते समय बकरियों और ऊंटों को देखता है..और टिम सोच रहे हैं ये बेकार है।”
सबा अली खान के द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में नन्हे मंचकिन्स के क्यूट एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं। सबा अली खान ने इस तस्वीर के लिए कैप्शन में लिखा “टिम कहते हैं, ‘सीरियसली ये काफी रोमांचक है’, जेह कहते हैं, हां भाई (अपनी बोतल से एक घूंट लेते हुए)।” सोशल मीडिया पर तैमूर और जेह की सुपर क्यूट तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
तैमूर का छठा बर्थडे सेलिब्रेशन
आपको बता दें कि 20 दिसंबर 2022 को करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान 6 साल के पूरे हो गए। उनका यह बर्थडे काफी खास तरीके से मनाया गया था, जिसकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं।