Thursday, November 30, 2023

Sanjay Gagnani ने Kundali Bhagya के नाम लिखा इमोशनल नोट, बोले ‘इसने मेरा भाग्य बदल दिया’

Sanjay Gagnani On Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ में पृथ्वी का किरदार निभा चुके संजय गगनानी ने शो छोड़ दिया है. शो छोड़ने के बाद उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखकर सभी स्टार कास्ट का शुक्रिया अदा किया है.

Sanjay Gagnani On Kundali Bhagya: जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ ने कई सितारों फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. प्रीता अरोड़ा से लेकर करण लूथरा तक, शो से जुड़े सभी किरदार आज घर-घर में मशहूर हैं. जल्द ही इस शो में 20 साल का लीप होने जा रहा है और कई सितारे शो को गुडबाय कहने जा रहे हैं. इनमें से एक पृथ्वी उर्फ संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) भी हैं. संजय ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) को छोड़ रहे हैं. उन्होंने शो के नाम एक इमोशनल गुडबाय नोट लिखा है.

संजय गगनानी ने ‘कुंडली भाग्य’ के लिखा नोट

संजय गगनानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कुंडली भाग्य’ में बिताए पलों का एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है. संजय ने लिखा, “पृथ्वी मल्होत्रा (2017- इन्फिनिट) पीएम, मास्टर माइंड, विलेन, हीरो, बुरा लड़का और वह सभी नाम, जिसे आप जानते हैं. एक दिन ऐसा नहीं रहा, जब मैंने पृथ्वी मल्होत्रा बुरा लड़का बनने के लिए अपना दिल, खून, पसीना और आत्मा नहीं दिया, जिसका उद्देश्य आपको एंटरटेन करना और आपका दिल जीतना है.”

संजय गगनानी ने आगे लिखा, “यह मेरी जिंदगी की सबसे लंबी और बेहतरीन जर्नी थी. इसने मेरा भाग्य बदल दिया. मुझे नहीं पता था कि अक्टूबर 2017 में 2 महीने का कैमियो करने वाला किरदार मार्च 2023 तक टेलीविजन में दशक का सबसे बड़ा बैड बॉय बन जाएगा.” इसके अलावा उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ की सभी टीम को शुक्रिया अदा किया.

‘कुंडली भाग्य’ में आया 20 साल का लीप

‘कुंडली भाग्य’ में 20 साल का लीप आया है. संजय के अलावा सोनल वेंगुर्लेकर भी शो को अलविदा कह चुकी हैं. शक्ति अरोड़ा के भी शो छोड़ने की खबर है. 20 साल के लीप के बाद श्रद्धा आर्या मां की भूमिका में दिखाई देंगी. सना सैय्यद, पारस कलनावत भी लीड रोल में होंगे. जल्द ही 20 साल के लीप के बाद की कहानी दिखाई जाएगी.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles