Thursday, November 30, 2023

Satish Kaushik: सतीश कौशिक की मौत केस में लिया नया मोड़, गुरुग्राम के फार्महाउस से पुलिस को मिली दवाइयां…

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत केस में नया मोड़ आया है। पुलिस को सतीश कौशिक के फार्महाउस से कुछ दवाइयां मिली हैं जिसकी उन्होंने जांच शुरू की है। इन दवाओं में कुछ नियमित दवाइयां भी हैं। पुलिस फिलहाल डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पढ़िए सतीश कौशिक मौत केस पर पुलिस ने क्या कहा।

बॉलीवुड डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक का 9 मार्च 2023 को निधन हो गया। एक्टर ने 8 मार्च को करीब 2.30 बजे अंतिम सांसें ली। वह होली सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली आए थे और यहीं उनकी मौत हुई। सतीश कौशिक को लेकर शुरुआती जांच में बताया गया कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। हालांकि उनकी अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में ये पोस्टमार्टम हुआ था जिसका पुलिस को इंतजार है। मगर अब इस केस में नया टर्न आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को सतीश कौशिक जिस फार्महाउस में ठहरे थे वहां से कुछ दवाएं मिली हैं जिसकी जांच में जुटी हैं।

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को गुरुग्राम के पुष्पांजलि फार्महाउस से कुछ दवाएं मिली हैं। सतीश कौशिक (Satish Kaushik) मौत वाली रात यहीं ठहरे थे। दरअसल वह अपने दोस्त के निमंत्रण पर गुरुग्राम होली मनाने के लिए आए थे। यहीं देर रात सीने में दर्द उठा और फिर कथित हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।

सतीश कौशिक के कमरे से मिली कौन सी दवाइयां

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की। दिल्ली पुलिस तहकीकात कर रही है कि फार्महाउस पर कौन कौन था। कब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने क्या खाया पीया था से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक, तमाम एंगल से जांच में जुटी है। अब खबरें ये हैं कि पुलिस को सतीश कौशिक के कमरे से कुछ दवाइयां मिली है जिसमें से कुछ रेगुलर दवाएं शामिल हैं जैसे शुगर से लेकर गैस तक की। मगर कुछ दवाएं ऐसी हैं जिन्हें लेकर पूछताछ होगी।

पुलिस कर रही है डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

खैर पुलिस ये साफ कर चुकी हैं कि अभी तक उन्हें जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। न ही एक्टर की बॉडी पर किसी भी प्रकार के निशान थे। फिलहाल पुलिस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर छोटी चीज पर बारीकी से ध्यान दे रही है। साथ ही डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles