ऐसा कहा जाता है कि बेटियां पराया धन होती हैं क्योंकि शादी के बाद वह दूसरे के घर चली जाती हैं। मौजूदा समय में भी ऐसे कई ग्रामीण इलाके हैं, जहां पर अभी बेटियों को बेटों के मुकाबले कम सुविधाएं दी जाती हैं। मतलब बेटियां कम उम्र से ही घर का सारा कामकाज संभालने लग जाती हैं। वहीं वही बेटे स्कूल और खेलकूद में मस्त रहते हैं लेकिन आजकल के जमाने में बेटियां, बेटों से बिल्कुल भी कम नहीं हैं।
बेटियां अपने पापा की दुलारी होती हैं और बेटियों के पिता उनकी जिंदगी के हीरो होते हैं। आजकल समाज में बहुत से परिवारों में लड़के और लड़कियों में भेद किया जाता है। बेटियों के जन्म पर खुशी नहीं मनाई जाती। बेटे जैसे उन्हें अधिकार नहीं दिए जाते परंतु बेटियां ऐसी होती हैं जो निस्वार्थ भाव से अपने मां-बाप पर प्यार न्यौछावर करती हैं।
कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता के लिए इतनी चिंतित नजर आ रही है कि वह फूट-फूटकर रोने लगती है। उसे अपने पापा को खाना ना खाने पर बहुत ज्यादा दुख हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस बेटी का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट की जनता भावुक हो गई है।
आप सभी लोग इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटी सी नन्ही बच्ची अपने पिता के द्वारा खाना ना खाने पर किस तरह से रोती हुई नजर आ रही है। बच्ची की विचारशीलता ने यह कहते हुए सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि बेटियां सबसे अच्छी होती हैं।
पापा की इतनी फिक्र "ये होती है. बेटीयां" जिन लोगों को बेटीयां बोझ लगती वो एक वार वीडियो जरूर देख ले.@chitraaum @pankajjha_ @manojmuntashir pic.twitter.com/SxOfVfyLv4
— Journalist Navin Raghuvanshi (@RaghuvanshiLive) February 4, 2022
अगर आप इस वीडियो की शुरुआत देखेंगे तो वीडियो इस नन्ही मासूम बच्ची के आंसुओं से शुरू होती है। इस वीडियो में जब उसकी मां उससे उस बच्ची से पूछती है कि क्या हुआ है और वह क्यों रो रही है तो वह बच्ची बहुत दुखी मन से अपना दर्द बयां करती हुई नजर आ रही है। यह बच्ची वीडियो में कहती है कि उसके पिता लंबे समय तक बिना खाए पिए काम पर चले जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई बहुत भावुक हो जा रहा है और सभी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
इस वीडियो को एक पत्रकार ने ऑनलाइन साझा करते हुए यह लिखा है कि “पापा की इतनी फिक्र ‘ये होती है, बेटीयां’ जिन लोगों को बेटीयां बोझ लगती वो एक वार वीडियो जरूर देख ले।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद इंटरनेट पर लोग बहुत भावुक हो जा रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
इस वीडियो में लड़की अपनी मां से यह कहते हैं कि उसके पिता उसकी दुकान पर जाने से पहले केवल एक बार खाना खाते हैं और फिर वह रात को ही खाना खा पाते हैं लेकिन बीच में खाने का समय नहीं होता है। लड़की कहती है “रात को खाते हैं लेकिन शाम को तो उनका पेट खाली ही रहता है ना।” मां उसे शांत कराने की पूरी कोशिश करती है परंतु इसके बावजूद भी लड़की रोते हुए कहती है कि “मुझे उनकी चिंता होती है ना पापा की।”
वीडियो में फिर उस बच्ची की मां उसे समझाने का प्रयास करती हैं कि उसके पिता को अपने ग्राहकों को सामान देना भी जरूरी था। लड़की ने जवाब दिया “तो मम्मा, इंसान खाना खाएगा ना, वो भी तो खाना खाते हैं, तो मेरे पापा भी तो खाना खाएंगे ना।” इस वीडियो को देखने के बाद कई माता-पिता भी भावुक हो गए। वीडियो ने सभी लोगों को भावुक कर दिया है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, “मेरा बाबा, सो क्यूट, गॉड ब्लेस।”