Thursday, November 30, 2023

भूमि पेडनेकर का ये अवतार देख दीपिका ने कहा- अब बस भी करो…

पिछले दिनों मुंबई में फिल्मी सितारों का मेला लगा नजर आया, जहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे नजर आए।’नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के लॉन्चिंग पर फिल्मी सितारों के लुक की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है, जिनमें से एक भूमि पेडनेकर भी हैं।

भूमि पेडनेकर को ऐसे देख देखकर हैरान हैं लोग

पिछले दिनों ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के लॉन्चिंग इवेंट पर दुनिया भर के सितारों का जमावड़ा मुंबई में नजर आया। इस मौके पर तमाम बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों के अलावा खेल और बिजनेस जगत से जुड़े कई बड़े दिग्गज शामिल हुए। इस इवेंट में शामिल होने के लिए जहां ‘स्पाइडर मैन’ एक्टर्स जोड़ी टॉम हॉलैंड और जेंडाया के अलावा गीगी हदीद भी नजर आईं। वहीं निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा भी मुंबई आई थीं और इन सबके अलावा रेखा से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे तमाम सितारे यहां अपने बेस्ट लुक में नजर आए। लेकिन यहां अहम जिस खास एक्ट्रेस की चर्चा करने जा रहे हैं वो हैं भूमि पेडनेकर और इसकी वजह भी बेहद खास है।

भूमि के इस लुक पर खूब पिट रही है भद्द

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ इवेंट में फिल्मी सितारों ने पपाराजियों के कैमरे के सामने खूब पोज दिए। ये सब ऐसा लग रहा था जैसे भारत में कोई विदेशी फिल्मी इवेंट चल रहा हो। कई लोगों ने इसे इंडियन मेट गाला भी बताया। अब भूमि पेडनेकर को अगर आपने इन बड़े-बड़े सितारों के बीच मिस कर दिया हो तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो नजारा जिसपर लोगों ने उनकी खूब जमकर आलोचना की है।

NMACC इवेंट में फिल्मी सितारों के खूबसूरत अंदाज की खूब चर्चा रही। लेकिन भूमि पेडनेकर जिस अवतार में दिखीं उसने लोगों को हैरान कर दिया। भूमि को कैमरे के सामने इस अंदाज में देखकर कई लोगों ने उन्हें शुतुरमुर्ग से इंस्पायर्ड बता दिया। लोगों ने ऐसे-ऐसे कॉमेंट किए हैं जिसे पढ़कर एक बार आप भी हैरान रह जाएंगे। एक यूजर ने लिखा है- और सब तो ठीक है लेकिन ये बैठेंगी कैसे? या फिर चल के आए और चल के निकल दिए?

एक ने कहा- ये कौन सा पॉकेमॉन है?

कई लोगों ने इसे उर्फी नंबर 2 भी करार दे दिया। एक ने कहा- ये कौन सा पॉकेमॉन है? एक ने लिखा है- बाबा ब्लैक शीप हैव यू एनी वूल? काफी लोगों ने एक ही बात कही है- ये बैठेगी कैसे? कितने घंटे खड़े रहोगे? एक ने कहा है- लग रहा है कि इसके अंदर टोकरी रखी है और वो भी उल्टी।

ऐसा लग रहा इन्होंने डायरेक्ट आलू खा लिया हो

क और ने कहा है- भाई कोई बताएगा कि चल क्या रहा है, इंडियन कान्स?? लोगों ने पूछा है- टोकरी आउटफिट या कंतारा लुक??? एक अन्य यूजर ने कहा- ऐसा लग रहा इन्होंने डायरेक्ट आलू खा लिया हो, कार्टून में ऐसा होता है अक्सर। एक ने कहा है- चल रे मटके टम्मक टू। किसी ने लिखा- इसने तो 4 लड़कियों की जगह ले ली।

दीपिका पादुकोण ने लिखा- अब बस भी करो

भूमि पेडनेकर ने इस ड्रेस में फोटोशूट भी करवाया है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भूमि ने लिखा है- NMACC Gala इवेंट के लिए रेडी। दीपिका पादुकोण ने भूमि की इस तस्वीर पर लिखा- ओह स्टॉप इट। इसी के साथ रेड हार्ट इमोजी भी उन्होंने शेयर की है। अपारशक्ति खुराना ने लिखा- उफ्फ। फिल्म इंडस्ट्री से कई और सिलेब्रिटीज ने भूमि की इस तस्वीर पर हैरानी जताई है।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles