Thursday, November 30, 2023

शाहरुख खान ने फैंस की बदौलत दी अक्षय और विराट को मात, क्यो ट्रेंड हुआ Dinner With SRK?

Dinner With SRK Trend On Twitter: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। लेकिन बीते दिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक ट्विटर ट्रेंड के कारण सुर्खियों में आ गए। दरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पर फैंस ने ‘डिनर विद एसआरके’ ट्रेंड शुरू किया और देखते ही देखते इस ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। हैरानी की बात तो यह है कि इस मामले में शाहरुख खान ने देश के चर्चित क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को भी मात दे दी।

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के ‘डिनर विद एसआरके’ ट्रेंड की शुरुआत आरवीसीजे मीडिया की एक पोस्ट से हुई थी। दरअसल, आरवीसीजे मीडिया ने अक्षय कुमार, विराट कोहली, शाहरुख खान और मेसी के फैंस को चैलेंज दिया था और दो हैश टैग चुनने और दो हटाने के लिए कहा था। इन हैशटैग में शामिल था ‘अक्षय कुमार के साथ सेल्फी’, शाहरुख खान के साथ डिनर, विराट कोहली के साथ बैटिंग और मेसी के साथ फुटबॉल देखना।

‘डिनर विद एसआरके’ ने मचाया धमाल

आरवीसीजे की पोस्ट देखने के बाद फैंस ने शाहरुख खान के साथ ‘डिनर विद एसआरके’ चुना और यह हैशटैग देखते ही देखते ट्विटर पर वायरल हो गया। खास बात तो यह है कि इस हैशटैग के साथ ट्विटर पर 4 हजार से भी ज्यादा ट्वीट किये जा चुके हैं। एक यूजर ने इस हैशटैग को लेकर लिखा, “केवल एक साधारण डिबेट थी। डिनर विद एसआरके नंबर वन पर ट्रेंड हो रहा है। शाहरुख खान के लिए पागलपन अलग ही स्तर पर है।”

जवान में नजर आएंगे शाहरुख खान

बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। फिल्म ने 1 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की। वहीं अब जल्द ही एक्टर ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं। उनकी यह मूवी 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles