Tuesday, December 5, 2023

Shakib Al Hasan ने सरेआम की फैन की पिटाई, देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो…

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाकिब सारी सीमाएं पार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके द्वारा की गई एक ऐसी हरकत सामने आई है. जिसे देखकर फैंस का गुस्सा उन पर फुट पड़ा है. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने उन्हें जमकर आढ़े-हाथों ले लिया है. शाकिब को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर बुरा-भला कह रहे है. यहां तक की कुछ फैंस ने तो शाकिब की जमकर बुराई भी कर रहे हैं. उनके वर्ताब की कड़ी आलोचना की है.

शाकिब ने जमकर की फैन की पिटाई

आपको बता दें कि शाकिब कभी मैदान के अंदर तो कभी मैदान के बाहर अपने वयवहार को लेकर विवाद में रहते हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपने फैंस के साथ धक्का-मुक्की करने और फैंस को कैप से मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

शाकिब एक प्रमोशनल इवेंट के लिए चटोग्राम में गए थे. तब बड़ी संख्या में लोग अपने स्टार क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान भीड़ और हंगामे के बीच शाकिब अपना आपा खोते नजर आए. उन्होंने कई बार एक फैन पर कैप से प्रहार किया. इस वीडियो में शाकिब के चेहरे पर काफी ज्यादा गुस्सा दिखाई दे रहा है.

ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी

आपको बता दें कि शाकिब वनडे में 300 विकेट हासिल कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. शाकिब ने इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. शाकिब उन महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं. जिन्होंने अपने वनडे करियर में 300 से ज्यादा विकेट और बैटिंग करते हुए 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. शाकिब ऐसा करने वाले वनडे क्रिकेट में दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

शाकिब अल हसन ने शाकिब अल हसन ने 227 वनडे मैचों में 300 विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया है. वो इस फॉर्मेट में 6976 रन भी बना चुके हैं. शाकिब बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles