Thursday, November 30, 2023

Shami Plant: तुलसी की तरह ही शुभ माना जाता है शमी का पौधा, इसे लगाने से घर में आती है सुख-समृद्धि…

Shami Plant Ke Fayde: हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय स्थान दिया गया है और नियमानुसार तुलसी का सुबह-शाम पूजन किया जाता है. लेकिन एक और पौधा है जिसे घर में लगाना शुभ होता है.

Shami Plant Ke Fayde: हिंदू धर्म में पेड़-पौधो को भी पूजनीय स्थान दिया गया है और उनका भी ​पूजन किया जाता है. इसमें तुलसी, पीपल, बरगद के साथ ही शमी का पौधा भी शामिल है. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि तुलसी के समान ही शमी के पौधे का भी रोजाना पूजन किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शमी का पौधा शुभ होता है और इसमें भगवान शिव का वास माना गया है. इसलिए भोलेनाथ का पूजन करते समय उन्हें शमी के पत्ते भी अर्पित किए जाते हैं. आइए जानते हैं शमी के पौधे को घर में लगाने के नियम और फायदों के बारे में सबकुछ.

शमी के पौधे को घर में लगाने के फायदे::

  • मान्यता है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है और घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती. लेकिन इसका नियमानुसार पूजन अवश्य करना चाहिए.
  • तुलसी की तरह ही शमी के पौधे को भी घर में लगाने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है. साथ ही भोलेनाथ का भी आशीर्वाद मिलता है.
  • वास्तु शास्त्र में भी शमी के पौधे को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. वास्तु के अनुसार शमी का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होता है और घर की सब बाधाएं मिट जाती हैं.
  • हिंदू मान्यताओं के अनुसार शमी के पौधे को घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की शादी में देरी हो रही है तो घर में शमी का पौधा लगाएं और पूजा करें.
  • यदि घर के किसी सदस्य पर साढ़ेसाती चल रही है तो घर में शमी का पौधा लगाने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है.

इन बातों का रखें ध्यान:

  • मान्यता है कि शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना शुभ होता है.
  • ध्यान रखें शमी का पौधा कभी भी घर के अंदर न लगाएं, बल्कि इसे गार्डन या बालकनी में लगाना चाहिए.
  • घर के मुख्य द्वारा पर शमी के पौधे का लगाना भी शुभ माना जाता है. लेकिन ध्यान रखें घर से बाहर जाते समय यह पौधा आपके दाई ओर होना चाहिए.
  • छत पर शमी का पौधा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए. यदि संभव न हो तो पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं.
  • शमी के पौधे की भी तुलसी की तरह ही रोजाना पूजा करनी चाहिए और दीपक जलाना चाहिए. लेकिन शमी के पौधे की पूजा यदि शनिवार के दिन की जाए तो फलदायी होती है.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles