बीकानेर : स्नातक में पास होना है तो पर्ची दो, पास हो जाओगे. यह वाक्य सुनने और पढ़ने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन यह सच है। यह कोई कागजी सेटिंग नहीं, बल्कि हनुमानजी का चमत्कार है। बीकानेर में एक ऐसा ही अनोखा मंदिर है, जहां मान्यता स्नातक पास करने के लिए हनुमानजी को पर्ची देनी पड़ती है। इसके बाद छात्र पास हो जाता है।
बीकानेर में पंचसती सर्कल के पास बचाटा हनुमानजी का मंदिर है। जहां अधिकांश स्नातक छात्र घूमने आते हैं और यह पर्ची देते हैं। पुजारी कैलाश शर्मा ने बताया कि यह मंदिर 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस मंदिर में सभी आते हैं, लेकिन ज्यादातर विद्यार्थी ही आते हैं। वे यहां सुबह-शाम हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते रहते हैं।
बड़े-बड़े अधिकारी भी आते हैं भ्रमण के दौरान
पुजारी ने बताया कि आज भी कई अधिकारी पास के कॉलेज और कोचिंग से पास आउट होकर नौकरी करते हैं, अधिकारी बनते हैं और हनुमानजी का दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में कई आईएएस, आईपीएस और कई अन्य पदों पर कार्यरत हैं, वे अक्सर आते हैं।
पास के कॉलेजों से आते हैं छात्र, कोचिंग करते हैं
ग्रेजुएट हनुमान मंदिर में कई कॉलेज और कोचिंग हैं। जहां हजारों छात्र पढ़ते हैं। ये विद्यार्थी शाम के समय यहां हनुमानजी के दर्शन करने आते हैं। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय, सरदार पटेल मेडिकल महाविद्यालय, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में कई निजी महाविद्यालय एवं अनेक निजी कोचिंग संस्थान हैं। इसके साथ ही यहां कई हॉस्टल और पीजी भी हैं। जहां हजारों छात्र पढ़ते और रहते हैं। वे विद्यार्थी मनोकामना पूर्ति के लिए बाबा हनुमानजी के दर्शन करते हैं।