Friday, June 9, 2023

सरकार के इस मंत्री का सख्त बयान, सरकार से की मांग, कहा- गायों को रखने वालो को ही दें चुनाव लड़ने का अधिकार..

मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग जिले में आयोजित पत्रकार वार्ता में शामिल हुए. डंग कार्यक्रम के दौरान इतने उत्साहित दिखे कि उन्होंने मंच से सरकार से गायों की सेवा को लेकर कई मांगें रखीं. डूंगन ने कहा कि मैंने इस संबंध में तीन-चार विधायी प्रस्ताव भी रखे हैं। दरअसल हरदीप सिंह डंग कालूखेड़ा के समीप मां अन्नपूर्णा माता मंदिर, सेमलिया में आयोजित भारतीय श्रमजीवी पत्रकारों के 73वें अधिवेशन में शामिल होने आए थे. इस बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह डंग का गायों के प्रति प्रेम साफ नजर आया। मंच से अपने संबोधन के बीच में उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का अधिकार ग्वालों को ही होना चाहिए.

सरकारी कर्मचारी-अधिकारी दान करें

गौशाला खोलने का प्रस्ताव सबसे पहले हरदीप सिंह डंग ने दिया था, जिसे सरकार ने लागू कर दिया है। हाल ही में सरकार ने 3000 गौशालाएं खोलने की तैयारी शुरू की है। अपनी दूसरी मांग को लेकर उन्होंने कहा कि 25 हजार या उससे अधिक वेतन वाले प्रत्येक सरकारी कर्मचारी-अधिकारी को गौशाला में हर माह 500 रुपये जमा करना अनिवार्य किया जाए. अपनी तीसरी मांग को लेकर हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जो किसान गौ माता रखते हैं उन्हें कृषि भूमि खरीदने और बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए.

एक चरवाहे को चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मेरे जैसा नेता चाहे वह विधायक हो, सांसद हो या गौ माता का पालन करने वाला पंच-सरपंच हो, उसे चुनाव लड़ने का अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं गौ पालन के पथ पर अग्रसर हूं। भोपाल में मेरे बंगले में एक गाय है और मैं यहां घर में भी गायों की सेवा करता हूं।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles