बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की शादी इन दिनों काफी चर्चा में रही है। उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज काफी वायरल हुईं। एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ कुछ समय पहले कोर्ट से शादी की थी, जिसके बाद स्वरा-फहाद ने दिल्ली में पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की है।
वहीं अब स्वरा की विदाई का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस को भावुक होते हुए नजर आईं। इसी बीच एक्ट्रेस का के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें स्वरा की पाकिस्तानी लुक में नजर आ रही हैं। खबर है कि स्वरा ने अपने रिसेप्शन में पाकिस्तान से आया हुआ लहंगा पहना है। जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही है।
बरेली में हुआ स्वरा-फहाद का ग्रैंड रिसेप्शन
स्वरा भास्कर ने दिल्ली में रिसेप्शन देने के बाद बरेली में ग्रैंड रिसेप्शन दिया है। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। स्वरा-फहाद ने बरेली के ‘द ग्रांड निर्वाना रिजॉर्ट’ में रिसेप्शन पार्टी रखी। इस दौरान स्वरा के लुक की काफी चर्चा हुई। स्वरा ने पाकिस्तानी डिजाइनर का क्रीम कलर का लहंगा पहना था। लहंगे पर एंब्रायडरी से बेहद शानदार काम किया गया है।
Many congratulations, Fahad bhai and Swara Ji
Wishing you a blessed and happy life ahead. pic.twitter.com/apHXfXts0f
— Suhaib Ansari (Mannu) (@Suhaibansarii) March 19, 2023
स्वरा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक बड़ी नोज रिंग और माथा पट्टी पहनी है। इसी के साथ स्वरा ने कानों में बड़े झुमके और गले में खूबसूरत चोकर हार पहना हुआ है।
एक्ट्रेस ने हाथों में कंगन और एक बड़ी रिंग के अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनके पति फहाद ने एक सफेद शेरवानी और सफेद और सुनहरे दुपट्टे के साथ एक गोल्डन कलर का कुर्ता पहना।
पाकिस्तान से आया एक्ट्रेस का लहंगा
स्वरा ने हाल में, अपने रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें साझा की और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि इस लहंगे को बेहद खूबसूरती से बनाया गया है। आप का बहुत-बहुत धन्यवाद की आपने इसे सरहद उस पार से मुझे भेजा है। इस खूबसूरत लहंगे को मेरे लिए बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’ स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में समाजवादी पार्टी के कई नेता पहुंचे. सपा नेता शोएब अंसारी ने स्वरा फहद के रिसेप्शन की फोटो शेयर की हैं।