Thursday, November 30, 2023

झूला झूलने खुशी खुशी आया था बच्चा, ऊपर पहुंचते ही याद आने लगे 33 करोड़ देवी देवता।

Funny Video Today: सोशल मीडिया पर एक से एक फनी वीडियो सामने आते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो इसी तरह का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक झूले पर बैठकर एक बच्चा काफी खुश नजर आ रहा है. लेकिन जब झूला चलने लगता है तो उसकी हालत खराब हो जाती है. इस दौरान वो ऐसी-ऐसी हरकतें करता है कि किसी की भी हंसी छूट सकती है.

लड़के की हरकत पर छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर लड़के का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का मेले में आया हुआ है. इस दौरान उसकी चाहत होती है कि वो झूले पर बैठे. मां-बाप उसकी चाहत को पूरा भी कर देते हैं और उसे झूले में बैठा देते हैं. लड़का पहले झूले में बैठकर काफी खुश हो जाता है, लेकिन जब झूला शुरू होता है और जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ता है लड़के की हालत खराब हो जाती है. इस दौरान वो ऐसी-ऐसी हरकतें करता है कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

लड़के का फनी वीडियो वायरल

लड़के के इस फनी अंदाज वाले वीडियो को giedde नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर एक यूजर लिखते हैं, ‘इसने अपने पूरे खानदान का नाम ले लिया शायद.’ एक और यूजर लिखते हैं, ‘चारों तरफ कोहरा ही कोहरा.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘खानदान और सारे भगवान याद आ गए.’ इस फनी वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी आ चुके हैं.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles