Saturday, June 3, 2023

साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री आर्या पार्वती की माँ ने 47 साल की उम्र में ने बेटी को दिया जन्म…

साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म “बधाई हो” आपने तो देखी ही होगी। इस फिल्म में उनकी मम्मी का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता 40-50 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म देती हैं। जब इस फिल्म में अधेड़ उम्र की नीना गुप्ता मां बनती हैं, तो उनके परिवार की जिंदगी में मानो भूचाल आ जाता है। कुछ ऐसा ही असल जिंदगी में भी हुआ है।

जी हां, मलयालम टीवी एक्ट्रेस आर्या पार्वती जो कि 23 साल की हैं, वह एक नन्हीं परी की बहन बनी हैं। आर्या पार्वती की मां ने 47 साल की उम्र में अपनी छोटी बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस अपनी छोटी बहन को पा कर बेहद खुश हैं। जहां अभिनेत्री आर्या पार्वती एक नन्ही सी जान की बहन बनकर बेहद खुश हैं और जश्न मना रही हैं। वहीं इस खबर के बाद फैंस हैरान हो रहे हैं।

47 साल की उम्र में बेटी को दिया जन्म

साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री आर्या पार्वती की 47 … की मां ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में आर्या पार्वती बेहद खुश हैं और जश्न मना रही हैं। अभिनेत्री ने खुद यह स्वीकार किया कि जब पहली बार उन्हें अपनी अम्मा की प्रेगनेंसी का पता चला तो वह शॉक्ड रह गई थीं। अभिनेत्री आर्या पार्वती को अपनी मां की प्रेगनेंसी के बारे में तब पता चला जब उनकी मां 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं और उनके पिता ने उन्हें फोन करके इसके बारे में जानकारी दी थी।

हाल ही में “ह्यूमन्स ऑफ बॉम्‍बे” के साथ हुई एक बातचीत के दौरान आर्या पार्वती ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मुझे जब पहली बार मां की प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो मैं शॉक्ड रह गई थी। इसलिए नहीं क्योंकि मैं 23 की उम्र में बहन बनने वाली थी बल्कि यह तो हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने मां की प्रेगनेंसी के बारे में फोन कर उन्हें बताया था।

आर्या पार्वती ने आगे यह बताया कि “मुझे समझ नहीं आया कि कैसे र‍िएक्‍ट करूं… 23 साल की उम्र में आप अपने मां-बाप से ऐसी बात सुनने की उम्‍मीद नहीं करते। मेरी मां 47 साल की हैं और मुझे पता है आपको सुनने में ये थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन जब मुझे अप्‍पा ने इसके बारे में बताया तब अम्‍मा 8 महीने की प्रेग्‍नेंट थीं। इतना ही नहीं, जब मेरी मां को खुद इसके बारे में पता चला तब वो 7 महीने की प्रेग्‍नेंट थीं।”

इसी इंटरव्यू के दौरान आर्या पार्वती ने यह बताया कि वह हमेशा से ही एक छोटी बहन चाहती थीं। हालांकि डॉक्टर ने उनकी मां से कहा था कि उनके यूट्रस में समस्या है और कंसीव नहीं कर पाएंगी। लेकिन जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंट मां को देखा तो वह खुशी से फूली नहीं समाईं। अभिनेत्री कहती हैं कि वह अपनी बहन के मुंह से दीदी सुनने के लिए बेताब हो रही हैं।

आर्य पार्वती ने आगे यह कहा कि “लोग सोचते हैं कि ये बहुत अजीब है लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। सबसे हंसने वाली बात ये है कि हमें इतने लंबे समय तक ये पता ही नहीं था कि वो हमारी ज‍िंदगी में आने वाली है।” बताते चलें कि आर्या पार्वती मलयालम सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें शो “Chembattu” से लोकप्रियता हासिल हुई थी।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles