Wednesday, June 7, 2023

Taarak mehta ka ulta chashma के नए ‘तारक मेहता’ ने की दूसरी शादी, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानि सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी कर ली है। उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई है।
उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें कपल काफी प्यारे लग रहे हैं। इस शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। साथ ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कलाकार जैसे एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, दिलीप जोशी, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, अंबिका रंजनकर, सुनयना फोजदार शादी में नजर आए। सचिन श्रॉफ ने शुक्रवार को मुंबई में एक भव्य पार्टी की मेजबानी की। पार्टी में TMKOC टीम, घूम है किसी के प्यार में टीम और अन्य लोग शामिल हुए। इस मौके में सचिन ने काले रंग का पैंट-सूट सेट चुना था, जबकि चांदनी ने कढ़ाई वाला गाउन पहना था।

सचिन श्रॉफ की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने अभिनेत्री जूही परमार से शादी की थी, लेकिन शादी के नौ साल बाद 2018 में उनका तलाक हो गया। साथ में उनकी एक बेटी समैरा है। सचिन श्रॉफ टीवी शो जैसे हर घर कुछ कहता है और नागिन में अर्जुन, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे: सलोनी का सफर, नाम गम जाएगा, शगुन और कई अन्य में नजर आ चुके हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है। कई सालों से फैंस इस सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। इस शो के सभी किरदार को फैंस काफी पसंद करते है। इस शो के नए तारक मेहता ने कुछ ही समय में दर्शकों का दिल जीत लिया था। हाल ही में इस शो के नए तारक मेहता यानि सचिन श्रॉफ शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles