Optical Illusion: बचपन में हमने और आपने अखबारों में तस्वीरों पहेलियां खूब सुलझाई है. जिनमें कभी पांच तो कभी एक सी दिखने वाली तस्वीर में 10 अंतर खोज कर दिखाना होता था. उस दौर में तस्वीर वाली उस पहेली को सुलझाने वाला खुद पे ही बड़ा गुमान किया करता था और सबके सामने खुद को साबित करता था सुपर इंटेलीजेंट और जीनियस. ऐसी पहेलियां आज भी चलन में है और लोगो की दिमागी परख का काम करती हैं. फर्क बस इतना है की अखबारों या मैगज़ीन में छपने के बजाय इन्टरनेट की दुनिया में छाई रहती हैं.
ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां सुलझाना आसान नहीं होता. इस बार एक ऐसी तस्वीर पेश की गई है, जिनमें हाथी के साथ खेलने बच्चों वाली एक जैसी 2 छवि में आपको 5 अंतर खोजकर अपनी समझदारी साबित करनी होगी. 5 अंतरों की तलाश के लिए आपके पास वक्त होगा केवल 10 सेकेंड का.
हाथी वाली तस्वीर में खोजने हैं 5 अंतर
अंतर खोजने के लिए चुनौती के तौर पर जो तस्वीर पेश की गई है उसमें आपको सबसे पहले नजर आ जाएगा एक विशाल हाथी, जिसके इर्द गिर्द ढेर सारे बच्चे उसके साथ खेलते नजर आ रहे हैं. उन बच्चों ने हाथी को घेर रखा है. एक ने पकड़ रखी है सूंड़ तो कुछ बच्चे आगे और कुछ पीछे के पैरों के पास मौजूद हैं. वहीं एक ने थाम रखी है हाथी की पूंछ. तो ऐसी दो तस्वीरों के बीच आपको पांच अंतर खोजने की चुनौती दी गई है. जो आपको 10 सेकंड के अंदर सुलझाना होगा. सुनने में भले आसान लगे, लेकिन अंतर खोजने के दौरान आपको मुश्किल हो सकती है. ऐसे में एकाग्रता की जरूरत है ताकि आप 10 सेकंड में तस्वीर में मौजूद पांच गलतियों को खोज सकें.
एकाग्रता से ही दिखेगा तस्वीर में अंतर
चुनौती देने वाले ने भले ही इसे सुलझाने के लिए केवल 10 सेकेंड का वक्त दिया हो, लेकिन ये काफी नहीं है. ऐसे में ज्यादातर लोगों को तस्वीर में छुपी गलती सुलझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही होगी. जिन्हें सफलता मिल गई वो बेशक जीनियस कहलाएंगे. लेकिन जो अब तक दिमागी कसरत कर रहे हैं. उन्हें बता दें कि गौर से देखने पर नज़र आएगा अंतर. जैसे- एक तस्वीर में झुकी हुई है हाथी की नजर. तो सूढ़ के पास खड़े लड़के के चश्मों के रंग में है अंतर. हाथी के आगे के पांव के पास खड़े लड़के का दोनों तस्वीरों में शर्ट का रंग भी अलग है. एक बच्चे के सिर पर बना है कोई निशान. तो वहीं दोनों तस्वीरों में हाथी के पिछले पैरों के नाखूनों में भी अंतर है.