Friday, December 1, 2023

आर्यन की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी पर इसलिए चुप रहे शाहरुख खान, एक्टर के दोस्त ने किया खुलासा…

Shah Rukh Khan Friend Revelation : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। दरअसल, उनकी फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस तरह से शाहरुख खान की लीड एक्टर के तौर पर बड़े पर्दे पर 4 साल बाद वापसी सफल रही है। वह इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों में बिजी हैं और फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। साल 2023 की शुरुआत तो उनके लिए अच्छी रही है लेकिन साल 2021 उनके लिए काफी बुरा वक्त लेकर आया था। दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले को उन्होंने काफी शांति से हैंडल किया और कोई बयान नहीं दिया। अब शाहरुख खान के एक दोस्त ने बताया है कि वह इस मामले में क्यों नहीं बोले थे।

आर्यन खान के ड्रग्स केस पर नहीं बोले थे शाहरुख खान

दरअसल, आर्यन खान को साल 2021 के आखिर में ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था और उन्हें करीब 1 महीने जेल में रहना पड़ा था। हालांकि, बाद में आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई थी। फिलहाल, जब तक आर्यन खान का ड्रग्स केस चलता रहा उनकी फैमिली बुरी तरह से परेशान रही। इस दौरान शाहरुख खान और उनकी फैमिली ने कोई भी बयान नहीं दिया था। अब शाहरुख खान के दोस्त और एक्टर-प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने बताया वह क्यों नहीं बोले थे। विवेक वासवानी ने कहा कि शाहरुख खान का बर्ताव कुछ ऐसा है कि जिसे हम सभी को दोहराने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहरुख खान इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने कुछ नहीं कहा, ना आर्यन खान, गौरी खान या सुहाना खान ने कुछ कहा। इसे ग्रेस और डिग्निटी कहा जाता है।’

शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ और फिल्म ‘डंकी’ में काम करते दिखाई देंगे। ये दोनों फिल्में साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles