किसी भी पति-पत्नी के लिए माता-पिता बनने का अनुभव बेहद खास होता है. मां-बाप बनना जिंदगी का एक अलग पड़ाव होता है जिसे हासिल करने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता. मां बनने का यही सुख एक साउथ एशियन मूल की विदेशी महिला को 9 बार मिला और अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें देखकर इस बात से हैरान हैं कि वो अपने बच्चों की मां नहीं, बड़ी बहन लगती हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 39 साल की कोरा ड्यूक और उनके 42 साल के पति एंड्रे 9 बच्चों के माता-पिता हैं. कोरा ड्यूक जब टीनएज में थीं, तभी से वो मां बन चुकी थीं. 28 साल की उम्र तक उनके 9 बच्चे हो चुके थे. वो अपने सोशल मीडिया पर फैमिली से जुड़े कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. वो एक वेटलिफ्टर हैं और फिटनेस पर बहुत ध्यान रखती हैं.
साल 2000 में जब वो 16 साल की थीं तब उन्होंने तब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं और उन्होंने अपनी बड़ी बेटी एलिजा को साल 2001 में जन्म दिया था. फिर दो साल बाद उन्होंने अपनी दूसरी बेटी शीना को जन्म दिया. साल 2004 में उन्होंने अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया था पर डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके. 2005 से उन्होंने ज्हान, कायरो, सइया अवी, रोमानी और तहाज को जन्म दिया. उनका सबसे छोटा बच्चा फिलहाल 10 साल का है.
इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनके लुक्स को देखकर हैरत में रहते हैं. वो इतनी कम उम्र की लगती हैं कि लोगों को अक्सर ऐसा लगता है जैसे वो अपने बच्चों की बड़ी बहन हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसके 30 लाख से ज्यादा व्यूज हैं. इस वीडियो में महिला अपने बच्चों का एक-एक कर परिचय दे रही है. इस वीडियो पर जहां लोगों ने उनके लुक्स की तारीफ की वहीं बहुत लोगों ने उनको ट्रोल भी किया है. एक ने कहा कि महिला को शायद ये नहीं पता कि बर्थ कंट्रोल के विकल्प भी उपलब्ध हैं.