इन दिनों सोशल मीडिया पर एक क्यूट बच्चे का वीडियो (Cute Kid Viral Video) काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा अपनी मां को कुछ ऐसी बात बोल देता है कि लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाते।
दरअसल, वीडियो में एक बच्चा रोता नजर आ रहा है। मां उसकी वीडियो बना रही होती है। ये देखकर वो नाराज हो जाता है और गुस्से में अपनी मां से कहता है, ‘मैं थक गया और तुम्हें लील्स की पड़ी है!’ फिर मां कहती है कि ‘मुझे किसकी पड़ी है…?’ जवाब में बच्चा कहता है लील्स की। मां पूछती है कि ‘लील्स क्या होता है? तो बच्चा बोलता है कि तुम्हें मतलब ब्लोगिंग की पड़ी है।’ मां कहती है कि ‘ब्लोगिंग कहां कर रही हूं यार… अच्छा ठीक है नहीं बना रही। आओ मेरे पास आओ… ।’ फिर रूठा बच्चा मां के पास जाता दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये तभी रोता है जब इसे पढ़ाई नहीं करनी होती।’ आगे लिखा, ‘मम्मा तुम्हें रील्स की पड़ी है… पढ़ाई नहीं करने के लिए हर दिन एक नया एजेंडा है।’
इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं और बच्चे की मजेदार बातों को खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं भी भेज रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘क्यूट बच्चा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत क्यूट बच्चा। भगवान आशीष दे स्वीटू।’ एक और यूजर ने इस चीज को खुद की बेटी से रिलेट करते हुए कमेंट कर लिखा, ‘मेरी बेटी भी ऐसी ही है।’
जबकि कुछ यूजर्स ने मां के वीडियो बनाने पर उनकी आलोचना की। एक यूजर ने कहा, ‘रील्स की पड़ी है ये बात सही कहा है लड़के ने।’ वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर हंसती हुई इमोजी डालकर रिएक्ट किया।