आज के मौजूदा दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां आए दिन कुछ-न-कुछ वायरल होते रहता है फिर चाहे वह वीडियो हो, तस्वीर हो या फिर किसी के अपने विचार हो। सोशल मीडिया लोगों को मशहूर करने के साथ-साथ लोगों का मनोरंजन भी करता है।
हाल ही में पक्षियों को दाना डालने वाले शख्स का वीडियो वायरल हुआ था जिसे लोगों का भरपूर मिला। इसी बीच अभी सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी शिक्षक से गलती की मांफी मांगते नजर आ रहा है। बेहद प्यार भरे अंदाज में गलती के लिए क्षमा मांगते इस बच्चे का वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है।
मासूमियत भरे अंदाज में टीचर से मांफी माग रहे बच्चे का वीडियो वायरल
तेज रफ्तार से वायरल हो रहे क्यूट बच्चे के इस वीडियो को छपरा जिला नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा-सा बच्चा अपनी गलती के लिए मैम से मांफी मांग रहा है। वीडियो में मैम नाराज नजर आ रही हैं जिन्हें मनाने के लिए बच्चा कह रहा है कि अब गलती नहीं करूंगा।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें छोटी कक्षा में पढ़ने वाला एक क्यूट बच्चा मैडम से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है. बता दें ये वायरल वीडियो छपरा जिला के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.#SchoolKid #Teacher #ViralVideo pic.twitter.com/r4pWYKE9sn
— AajTak (@aajtak) September 12, 2022
बच्चे के ऐसा बोलने पर मैडम फिर कहती हैं कि आप बार-बार ऐसा ही बोलते हो और फिर वही गलती करते हो। बार-बार बोलने पर भी जब मैम नहीं मानती है तो बच्चा बेहद क्यूट अंदाज में उनके गालों पर किस करता है। आखिरकार अन्त में वह क्यूट बच्चा अपनी मैम को राजी करने में सफल हो जाता है और शिक्षिका से वादा करता है कि वह दोबारा गलती नहीं करेगा। उसके बाद मैम भी बच्चे के गाल पर किस करके जाने देती है।
वीडियों को देख चुके हैं 1 मिलियन से अधिक लोग
क्यूट बच्चे द्वारा अपनी शिक्षिका को मनाने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लगातार वायरल हो रहे 1 मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं जबकी कई हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं। नन्हे से क्यूट से बच्चे का यह वीडियो सभी नेटिजन्स का दिल जीत रहा है और सभी अपना-अपना बचपन याद कर रहे हैं।