ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग: ब्रिटेन में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। खालिस्तानी समर्थकों ने रविवार को ब्रिटिश स्थित भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की और नारेबाजी की। खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग भवन पर तिरंगे का अपमान भी किया। इन लोगों के हाथ में खालिस्तानी समर्थक और कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह का पोस्टर था।
मोदी सरकार ने जारी किया समन
इस घटना के बाद मोदी सरकार ने ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ राजनयिक को भारत में तलब किया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स ने इस घटना की आलोचना करते हुए इसे भारतीय उच्चायोग और भारतीयों के लिए शर्म की बात बताया है। उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर चढ़कर तिरंगे को नीचे उतार रहा है. वीडियो में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं। खालिस्तान समर्थकों के इस समूह ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला।
UK 🚨: BUNCH OF KHALISTANIS TAKE DOWN INDIAN NATIONAL FLAG AT THE INDIAN HIGH COMMISSION. #Khalistan #Punjab #AmritpalSingh #India pic.twitter.com/7rfuAAcqkf
— Arunima Dey (@ArunimaDey17) March 19, 2023
अमृतपाल को लेकर हुए विवाद, भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ और तिरंगे के अपमान के बाद मोदी सरकार भी हरकत में आई और विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया. भारत ने ब्रिटेन से इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है कि ब्रिटिश सुरक्षाकर्मियों की अनुपस्थिति में ये अलगाववादी तत्व भारतीय उच्चायोग परिसर में कैसे घुसे। इस बीच ब्रिटिश राजनयिक को वियना संधि के तहत ब्रिटेन सरकार के बुनियादी दायित्वों के बारे में भी जानकारी दी गई। भारत ने ब्रिटेन सरकार से उम्मीद जताई कि इस मामले में जो भी शामिल है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए। भारत ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
उधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्वीट कर बयान दिया है। उम्मीद है कि यूके सरकार आज की घटना में शामिल लोगों की पहचान, गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी।