Thursday, November 30, 2023

Urfi Javed April Fool: उल्लू बनाया… बड़ा मजा आया… अतरंगी अवतार में ही दिखेंगी उर्फी जावेद, माफी मांगना था मजाक…

उर्फी जावेद ने लोगों को बेवकूफ बना दिया। उन्होंने अपने पहनावे से सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी थी, लेकिन अब वो अपनी बात से पलट गई हैं। यानी वो अपने उसी अतरंगी अवतार में नजर आने वाली हैं। उन्होंने ऐसा क्यों किया था, आइये आपको बताते हैं।

‘स्प्लिट्सविला 14’ और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ में हिस्सा ले चुकीं उर्फी जावेद ने करीब 17 घंटे पहले एक ट्वीट किया और अपने कपड़ों से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी। देखते ही देखते उर्फी का ये ट्वीट वायरल हो गया। इस फैसले पर कुछ लोग एक्ट्रेस की तारीफ करने लगे तो किसी ने कहा कि वो अप्रैल फूल बना रही हैं। खैर। जिन लोगों को उनकी बात पर यकीन नहीं हो रहा था, उनका यकीन सच निकला। उर्फी ने वाकई में सबको अप्रैल फूल बनाया है। अब उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है।

उर्फी ने बनाया अप्रैल फूल

उर्फी जावेद (Urfi Javed April Fool) ने सबको अप्रैल फूल बनाया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अप्रैल फूल। मैं जानती हूं कि मैं बहुत बचकानी हूं।’ इससे पहले उर्फी ने माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था, ‘मैं जो पहनती हूं, उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे। कपड़े बदले। माफी।’

उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सनसनी मचा देती हैं। उन्होंने लिखा कि करीना कपूर ने कहा कि उन्हें मेरा कॉन्फिडेंस पसंद है। मेरी लाइफ अब कंप्लीट है। ओके बाय। कोई मुझे चुटकी काटे।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles