Wednesday, June 7, 2023

Urfi Javed: उर्फी ने बदन पर पहनी ‘पसलियां’, अतरंगी अंदाज में ढकी अपनी इज्जत..!

Urfi Javed Weird Dress: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) जितना अपने काम और शोज की वजह से सुर्खियों में नहीं रहती, उतना वो अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस और अतरंगी कपड़ों की वजह से जानी जाती हैं. उर्फी जावेद का हर पब्लिक अपियरेंस लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है कि अब उर्फी इसके बाद क्या अतरंगी पहन सकती हैं! एक्ट्रेस को हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया जहां उनके कपड़ों को देख लोगों के सिर घूम गया. इस बोल्ड हसीना ने एक बार फिर सबके सामने टॉपलेस और ब्रालेस अंदाज में सामने आने का फैसला किया और अपनी इज्जत ढकने के लिए उन्होंने ‘पसलियां’ पहन ली. सका मतलब क्या है, एक्ट्रेस का नया लुक आखिर था क्या… आइए उर्फी के वीडियो (Urfi Javed Video) को देख सब जानते हैं…

बदन के ऊपर Urfi Javed ने पहनी ‘पसलियां’

उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज को इस बार एक लेवल ऊपर ले गईं और एक बार फिर लोगों ने उनके बदन पर कुछ ऐसा देखा, जो न उन्होंने पहले कभी देखा था और न ही इसके बारे में सोचा था. बता दें कि इस बार उर्फी टॉपलेस (Urfi Javed Topless) और ब्रालेस होकर इवेंट में पहुंचीं और अपनी इज्जत ढकने के लिए एक्ट्रेस ने एक बड़ा पर्पल स्ट्रक्चर पहना जो देखने में पसलियों की तरह (Urfi Javed wear Rib Cage) दिखाई दे रहा था.

हसीना ने अतरंगी अंदाज में ढकी इज्जत!

इस वीडियो को करीब से देखें तो आप देखेंगे कि एक्ट्रेस ने इस लुक के लिए, ‘पसलियों के टॉप’ के नीचे कुछ भी नहीं पहना है और काफी हद तक उनके ब्रेस्ट्स इस लुक में एक्सपोज हो रहे हैं. इज्जत ढकने के लिए ‘एक्सपोज क्वीन’ उर्फी जावेद (Expose Queen Urfi Javed) ने जिस मटीरियल का टॉप है, उसी मटीरियल के दो स्टिकर्स का इस्तेमाल किया है. इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने एक पुराना, क्रश्ड ट्रैक पैंट पहना हुआ है.

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles