वरुण धवन और जीजी हदीद के डांस परफॉर्मेंस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसको लेकर वरुण धवन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोगों की बोलती बंद कर दी है.
Varun Dhawan Kissing Gigi Hadid: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल इवेंट के दूसरे दिन मुंबई में सितारों का मेला नजर आया जहां पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे देखने को मिले. कई नामी सितारों ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी थी तो वहीं कुछ लोग पार्टी में झूमते नजर आए. इस इवेंट की कई वीडियोस इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हो रही है जिसमें सभी सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं एक ऐसी ही वीडियो है वरुण धवन (Varun Dhawan) के स्टेज परफॉर्मेंस की जहां उन्होंने स्टेज पर डांस करते हुए इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) को गोद में उठाए हुए गालों पर किस किया है.
जीजी हदीद को किस कर बुरा फंसे वरुण धवन
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे वरुण धवन स्टेज पर डांस करते हुए जीजी हदीद को स्टेज पर बुलाते हैं ऐसे में वह उन्हें अपनी बाहों में उठाते हुए डांस करने लगते हैं. वरुण धवन की इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचता नजर आया. ऐसे में वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ते हुए उस यूजर को लताड़ डाला जो पूरी सच्चाई जाने बिना एक्टर को ट्रोल कर रहा था. यूं तो उस यूजर ने अपना वह ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन उसके स्क्रीनशॉट अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं .
वरुण धवन को ट्रोल कर रहे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि – अगर आप एक महिला है तो आप कहीं भी किसी के साथ भी सेफ नहीं है. चाहे आप जीजी हदीद क्यों ना हो.. लोगों को अपनी पार्टी में इनवाइट कर के उन्हें अपनी गोद में उठाकर बिना उसकी परमिशन के किस कर दो और उसे फन का नाम देना बहुत गलत है. डिजस्टिंग.
I guess today you woke up and decided to be woke. So lemme burst ur bubble and tell u it was planned for her to be on stage so find a new Twitter cause to vent about rather then going out and doing something about things . Good morning 🙏 https://t.co/9O7Hg43y0S
— VarunDhawan (@Varun_dvn) April 2, 2023
उस यूजर का ट्वीट पढ़ने के बाद वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि – मुझे लगता है आप अभी जागे हैं और आज जागने का ही फैसला किया है. तो मैं आपकी ख्वाबों की दुनिया का बबल फोड़ते हुए बताना चाहता हूं कि जीजी हदीद का मंच पर आना पहले से ही प्लान था. तो आप जाकर किसी और चीज के बारे में मुद्दा खड़ा कीजिए गुड मॉर्निंग…