आजकल सोशल मीडिया का जमाना है इसलिए हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन आपको देखने को मिल जाएगा, वहीं ये बात भी सच है की आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है इसलिए ये मनोरंजन का बेहद ही अच्छा साधन बन चुका है। अपने देखा होगा की आए दिन कई तरह के चुटकुले वायरल होते रहते है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ चुनिन्दा चुटकले लेकर आए हैं जो आपके जीवन के तनाव को कम तो करेंगे ही इसके साथ ही साथ आपका मनोरंजन भी खूब करेगा। हमारा दावा है की आप इन जोक्स और चुटकुलों को पढ़ने के बाद हँसते हँसते लोट पोट हो जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा की आपका तनाव कहाँ छूमंतर हो गया। तो आइये कुछ चुनिन्दा और Funny Jokes यानी की चुट्कुले पढ़ते है जो यकीनन आपका मनोरंजन करेंगे और तो और आप इन्हे एक दूसरे के साथ भी शेयर करने से खुद को नही रोक पाएंगे।
एक बार एक दुबई का कुत्ता इंडिया आ गया।
कुत्तों ने उसे आश्चर्य से देखा और पूछा:- बड़े सुन्दर दिख रहे हो भाई, कहाँ से आए हो?
कुत्ते ने कहा:- दुबई से ! तुम दुबई छोड़ कर क्यों चले आए?
तो कुत्ते ने जवाब दिया:- वहाँ की हवा, पानी, मौसम, रहने-खाने की सारी सुविधाऐं बेहतरीन हैं लेकिन
भौंकनें की जो आज़ादी इंडिया में है, दुनिया में कहीं नहीं है।
पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया…
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया…
ऐसे करते-करते सुबह हो गयी…
पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया…
मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा, नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे…
तो वो बोली प्यार ही करते हो तो, प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो न…..
ये लड़कियाँ भी स्टार प्लस देख देख कर होशियार हो गई हॆ
बेटा- मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूं तो?
मम्मी- ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़. ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं
बेटा- नहीं मम्मी वो….
मम्मी- मुझे पता है, ये कमीनी अच्छे लड़कों को फंसाती हैं.
बेटा- अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है