Virat Kohli On Dating Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने मंगलवार को एबी डिविलियर्स के साथ यूट्यूब पर ‘द 360 शो’ के लिए लाइव सेशन किया औऱ इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट जर्नी के साथ ही अपनी लव लाइफ के बारे में जमकर बाते की. इस दौरान विराट ने कई सारी ऐसी बातें बताई जिसकी बारे में फैंस को शायद ही पता होगा. एबी डिविलियर्स के साथ से बात करते वक्त विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपनी शुरुआती बातचीत की एक दिलचस्प कहानी शेयर की है. विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत में अपनी लव स्टोरी शेयर की और इसमें उन्होंने बताया कि कैसे अनुष्का के साथ उनकी पहली मुलाकात हुई थी और कैसे वे दोनों धीरे-धीरे दोस्त बन गए.
अनुष्का और विराट की पहली मुलाकात
विराट ने पॉडकास्ट में बताया कि साल 2013 में मेरे मैनेजर ने बताया कि मेरा शूट अनुष्का के साथ होने वाला है. मेरे दिल में अनुष्का के लिए बहुत रिस्पेक्ट थी. एड के बारे में पता चलने पर नर्वस हो गया था, उनसे मिलने से पहले मैं बहुत डर रहा था. जब वे मेरे सामने आईं, उन्होंने छोटी हील पहन रखी थी, क्योंकि वह पहले से ही हाइट में मेरे बराबर थीं. मैं नर्वस हो गया और मैंने उनसे पूछा ‘ क्या आप इससे बड़ी हील नहीं पहन सकती थीं? इस पर अनुष्का ने उस वक्त मुझसे कहा कि एक्सक्यूज मी? यह बहुत बुरा था’.
मन में मान लिया था कर रहा हूं डेटिंग- अनुष्का
विराट आगे कहते हैं कि ऐसा नहीं था कि हमने तुरंत डेटिंग शुरू कर दी थी. हमने लंबे समय तक बात की. मुझे लगने लगा था कि मैं उसे पहले से ही डेट कर रहा था. विराट ने बताया कि जब वे अनुष्का को पहली बार डेट करने वाले थे तो इससे पहले उन्होंने अनुष्का को एक मैसेज भेजा जो कि थोड़ा अजीब था. मैंने लिखा ” जब मैं सिंगल हुआ करता था, तो मैं यह करता था या वो करता था…’. इस पर उन्होंने कहा हुआ करता था मतलब? इस पर विराट ने कहा कि मैंने अपने मन में ही मान लिया था कि हम डेट कर रहे हैं. बता दें दिसंबर 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी. विराट कोई मौकों पर अनुष्का को अपनी सफलता का श्रेय दे चुके हैं. 2021 में अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया था.