Thursday, November 30, 2023

पापा ने मम्मी पर उठाया हाथ तो मासूम बिटिया हो गई गुस्सा, पिता को जड़ दिया थप्पड़ और बोली- मम्मा को नहीं मारना..

ऐसा कहा जाता है कि बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं। उन्हें जैसा रूप दे दो वे वैसे बन जाते हैं। लोग यह भी कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। बच्चों में कोई बुराई नहीं होती और बच्चे कभी भी गलत बात का साथ नहीं देते हैं। बच्चों का मन बिल्कुल साफ होता है और उनके दिल में जो होता है वही उनकी जुबान पर भी होता है। बच्चे दुनियादारी और छल कपट से कोसों दूर होते हैं। आजकल के समय में बच्चे इतने समझदार हो गए हैं कि यह अब गलत होने पर डरते नहीं है बल्कि वह बोलते हैं। आजकल के बच्चे तो ऐसे हैं कि घर के सदस्यों की सभी हरकतों पर नजर रखते हैं और जब समय आता है तो वह आपको टोक भी देते हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से जुड़े हुए तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें बच्चों के द्वारा की गई कुछ हरकतें देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। इसके साथ-साथ बच्चों की कुछ हरकतें ऐसी भी होती हैं, जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची जब अपनी मां को मार खाता हुआ देखती है, तो वह अपने पापा से ही गिर जाती है।

पापा ने मम्मी को मारा तो गुस्सा हो गई बेटी

सोशल मीडिया पर जो छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि वह अपने पापा को समझा रही होती है कि मां से लड़ना नहीं है। दरअसल, इस वीडियो में आप लोग देख सकते हैं कि कमरे में बैठा एक शख्स अपनी बेटी के सामने अपनी पत्नी को मारने की एक्टिंग कर रहा है। जैसे ही बच्ची के पापा उसकी मम्मी पर हाथ उठाते हैं तो बच्ची आगबबूला हो जाती है और पापा को इसके बदले थप्पड़ मार देती है और उंगली दिखाते हुए बोलती है कि मां को मारना नहीं है।

इसके बाद यह बच्ची लगातार अपने पापा को अपनी तोतली भाषा में डांटते हुए नजर आती है, जो काफी मजेदार लगता है। अपनी मम्मी के लिए पापा से लड़ती इस बच्ची को देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसके साथ ही उसे “मम्मा की परी है” कहकर बुला रहे हैं।

आपको बता दें कि पापा को समझा रही इस मासूम बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर giedde नामक अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है “मम्मा की परी।” अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। इसके साथ ही बहुत से लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “प्राउड मम्मा की स्ट्रे्ंथ। लव यू बेबी।” एक अन्य यूजर ने लिखा “इस वीडियो ने दिल को छू लिया है।” वहीं एक और यूजर ने लिखा “मां-बेटी के बीच का नेचरल बॉन्ड हैं। और भी कई यूजर्स हैं, जिन्होंने इस वीडियो पर ढेरों कमेंट किए हैं।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles