ICC ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही कुछ टीमों की सिरदर्दी बढ़ गई है. विश्व की जानी पहचानी टीमों में से कुछ के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की नौबत आ गई है जिसमें साउथ अफ्रीका और आयरलैंड जैसी टीमों के नाम शुमार हैं. साउथ अफ्रीका के उपर आयलैंड और बांग्लादेश की टीम ने तलवार लटका दी है. दरअसल आईसीसी रैंकिंग की टॉप 8 टीमें सीधे वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी जबकि शेष टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड खेलकर जगह बनानी होगी. श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम डायरेक्ट क्वालिफाई करने की रेस से पीछे रह गईं हैं तो वहीं आयलैंड और साउथ अफ्रीका के पास अभी भी एक मौका है.
आपको बता दें कि हाल ही में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज खेली गई है जिसमें साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर डायरेक्ट क्वालिफाई करने की अपनी दावेदार मजबूत कर दी है. आयरलैंड की टीम भी इस आठवें स्थान के लिए कमर कसती हुई नजर आएगी. बांग्लादेश की टीम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी जो आने वाले समय में वनडे वर्ल्ड कप में डायरेक्ट खेलने वाली टीमों की स्थिति साफ करेगी.
साउथ अफ्रीका या आयरलैंड कौन मारेगा एंट्री
वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका और आयलैंड के बीच जंग होने वाली है. बांग्लादेश आयरलैंड से सीरीज क्लीन स्वीप कर लेती है तो साउथ अफ्रीका आसानी से क्वालिफाई कर जाएगी. इसके अलावा अगर बांग्लादेश सारे मैच हार गया तो साउथ अफ्रीका की टीम को बाहर होना पड़ जाएगा ऐसे में हर हाल में आयरलैंड की टीम को एक हार बांग्लादेश से मिलनी चाहिए अगर साउथ अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनानी है तो. अब आगे क्या समीकरण बनते हैं और कौनसी टीम क्वालिफाई करती है ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा.
क्या श्रीलंका और वेस्टइंडीज को मिलेगी जगह
श्रीलंका की टीम को विश्व की मजबूत टीमों में से एक माना जाता है. साल 2022 में श्रीलंका की टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. एशिया की मजबूत टीम होने के बाद भी श्रीलंका की टीम वर्ल्डकप से इस समय बाहर है. वेस्टइंडीज की टीम का भी ऐसा ही हाल है, वो भी वर्ल्डकप में सीधे एंट्री मारने से रह गई. वेस्टइंडीज की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाकेशन राउंड से ही बाहर होना पड़ गया था. अब इन दोनों मजबूत टीमों को क्वालिफायर्स खेलकर भारत में होने वाल वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनानी होगी.