WPL 2023: भारत में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) एक बार फिर धमाल मचाया है. दरअसल पैरी इस सीजन में गेंद और बल्ले के साथ विरोधी टीम पर हमला बोल रही हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्होंने खुद के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सीजन की पहली जीत दिलाने ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई है. उन्होंने गेंद से कहर बरपाते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका तक नहीं दिया और एक के बाद एक 3 शिकार कर लिए. इससे पहले उन्होंने दो मैचों में लगातार दो पचासे ठोक थे. अब उन्होंने गेंद से गदर मचा दिया है.
पैरी ने 16 रन देकर लिए 3 विकेट
एलिस पैरी की इस धमाकेदार गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट आ रहे है. इस मैच में एलिस पैरी ने इस मैच में 4 ओवर डाले. जिसमें उन्होंने 4 की इकनॉमी से 16 रन दिए. उनके ये तीन विकेट काफी ज्यादा अहम थे.
#EllysePerry‘s post match chat after #RCB’s maiden win in #WPL2023 #WPL #TATAWPL #CricketTwitter #RCBvsUPW#Perry took 3/16 in 4 overs.
📹 courtesy: #JioCinema
Copyrights: #BCCI#Kanika #Shreyanka #SobhanaAsha #RichaGhosh #SophieDevine pic.twitter.com/3Kl6bpd2G0— Verified weird-ass™ (@weirdodan) March 15, 2023
पैरी ने यूपी के बड़े विकटे हासिल किए. इस मैच में ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा के बीच एक शानदार साझेदारी हुई. इसे पैरी ने तोड़ा पहले उन्होंने हैरिस को 46 रन पर आउट किया. फिर दीप्ति को 22 रन पर पवेलियन भेजा. इसके बाद श्रेव्ता सेरावत को 6 रन पर आउट कर दिया.
मैच का पूरा हाल
आरसीबी की टीम में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसके बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये आरसीबी की इस टूर्नामेंट पहली जीत है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने 6 मैचों में अपनी पहली जीत दर्द की है.