Wednesday, June 7, 2023

सालों बाद अमृता राव ने सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ पर किया खुलासा, बोलीं- मैनेजर ने दिया धोखा..

Amrita Rao on Wanted Film: ‘विवाह’ फिल्म में अमृता राव (Amrita Rao) ने भोली-भाली पूनम का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अरेंज मैरिज के कॉन्सेप्ट को इतनी अच्छी तरह से दिखाया गया था कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वहीं अमृता और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी. लेकिन लंबे वक्त से फिल्मों से दूर एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक किताब लॉन्च की है. इस बुक का नाम ‘कपल ऑफ थिंग्स’ है. इस बुक में अमृता ने सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ (Wanted Film) से जुड़ा शॉकिंग खुलासा किया है.

वॉन्टेड के लिए किया गया था अप्रोच

इस किताब में अमृता ने ना केवल प्रोफेशनल बल्कि कई निजी बातों को लेकर भी कई सारी चीजें बताईं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘वॉन्टेड’ को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘आयशा टाकिया से पहले उन्हें वॉन्टेड फिल्म का ऑफर दिया गया था.’

करियर ग्रोथ के लिए हटाया पुराने मैनेजर को

अमृता ने किताब में लिखा- ‘साल 2007 मेरे लिए बेहतरीन था. मुझे कई दिलचस्प किरदार ऑफर हुए थे. इसमें से एक ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ भी है. उस वक्त मुझे ऐसा लगेगा कि करियर की ग्रोथ के लिए पुराने मैनेजर को हटाना चाहिए. मैंने मैनेजर की मीटिंग घर पर बुलाई और समझदारी से अलग हुए.’

प्रोडक्शन मैन ने किया था खुलासा

‘कुछ दिनों बाद साउथ एक्टर महेश बाबू के साथ फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रही थी. तभी एक दिन शूटिंग से आते वक्त एक प्रोडक्शन मैन से मिली जो बोनी कपूर के साथ मिलकर काम कर रहे थे. तभी प्रोडक्शन मैनेजर ने बातचीत में कहा- ‘अगर हमारी डेट्स आपस में नहीं टकराती तो तुम सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ फिल्म में शूटिंग कर रही होती. ये सुनकर मैं शॉक्ड थी. मैंने उनसे तभी पूछा- ‘मुझे वॉन्टेड के लिए कब अप्रोच किया गया था?’

मैनेजर ने दिया धोखा

जवाब में उसने कहा- ‘अप्रोच किया था, आपके मैनेजर को फोन किया था. उन्होंने बताया था कि डेट्स मिलना मुश्किल है. उस वक्त मैं बहुत ज्यादा टूट गई थी. मुझे इस ऑफर के बारे में कभी मैनेजर ने बताया ही नहीं था. अगर पता होता तो डेट्स निकालती. उसने धोखा दिया मुझे.’

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles