Thursday, November 30, 2023

होली पर हिंदी जोक्स पढ़कर हंसते- हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप, पढ़िये मजेदार जोक्स..

Funny Jokes And Chutkule: आपकी होली को और भी रंगीन बनाने के लिए आज हम कुछ चुटकुले आपके लिए लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर चमचमाती हुई मुस्कान आ जाएगी। आइए पढ़ते हैं और हंसते हैं इन चुटकुलों पर…

होली पर सलाह…!

अगर किसी के पास शोले फिल्म के गब्बर सिंह का नंबर हो,
तो कृपया उसे बता देना कि होली इस बार 8 मार्च को है…
बार-बार पूछता रहता है कब है होली

एक आदमी होली के दिन ये गुनगुना रहा था

घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!!

घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!!

उसका ये गाना सुनकर पड़ोसी ने कहा- पानी हो ना हो, होली तो मनाना चाहिए।

उधार ले कर ही सही, साल में एक बार तो नहाना चाहिए!

पप्पू- जो पूरी सर्दी नहीं नहाए हो रही है उनको नहलाने की तैयारी,

अगर बाहर तुम नहीं आए, तो घर में घूसकर मारेंगे पिचकारी…

बुरा ना मानो होली है…

जीजा की साली को सलाह…

जीजा जी- जो लोग बुरा न मानो होली है

ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं

दिवाली आने पर आप भी बुरा न मानो,

दिवाली है कहकर उनपर बम डाल देना।

चिंटू की बात सुनकर पिंटू की हंसी नहीं रुक रही।

क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा: बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा?

पति, पत्नी, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?

बिल्लू खड़े होकर बोला: सर चप्पल!

फिर मास्टर जी ने चप्पल से की बिल्लू की पिटाई।

Related Articles

Stay Connected

258,647FansLike
156,348FollowersFollow
56,321SubscribersSubscribe

Latest Articles